100 दिवसीय विशेष जन जागरूकता अभियान का आयोजन

100 दिवसीय विशेष जन जागरूकता अभियान का आयोजन
X

भादू (भेरूलाल गर्ग) मांडल भारत सरकार द्वारा 100 दिवसीय संकल्प अभियान के तहत जिला भीलवाड़ा ब्लॉक मांडल में निदेशालय महिला अधिकारिता सहायक निर्देशक के निर्देशानुसार संकल्प 100 दिवसीय विशेष जन जागरूकता अभियान के तहत महिला अधिकारिता विभाग से जेंडर स्पेशलिस्ट विजेता कंवर, सामाजिक परामर्शदाता रंजना पुरोहित, मनीष शर्मा द्वारा गवर्मेंट ग्रैल्स कॉलेज में बालिकाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।

मिशन शक्ति की योजना महिलाएं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए है वर्तमान में सरकार ने गरीब परिवारों की बालिकाओं हेतु एक नई योजना लाडो प्रोत्साहन योजना बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने एवं उनके स्वास्थ्य तथा शिक्षण के स्तर में सुधार के लिए है यह योजना दिनांक 1 अगस्त से संपूर्ण राज्य में लागू हो गई है इस योजना के तहत बालिकाओं के जन्म से लेकर संपूर्ण पढ़ाई तक का कुल₹100000, 7 किस्तों में मिलेंगे। समाज द्वारा बालिकाओं के साथ हो रहे लिंग भेदभाव पर वार्ता की गई। महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र, इंदिरा महिला शक्ति केंद्र, सखी वन स्टॉप सेंटर, उड़ान योजना ,महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन, निशुल्क कंप्यूटर कोर्स ,भारतीय न्याय संहिता द्वारा बनाए गए नए कानून एवं अधिकारों की जानकारी दी गई।

Next Story