100 करोड़ की ठगी के मास्टरमाइंड दिनेश जैन के मकान पर कई बार आ चुकी है बाहर की पुलिस, जहर खाकर जान देने की कोशिश भी की थी पीड़ित ने

भीलवाड़ा (हलचल)। वैभव नगर निवासी दिनेश चंद्र जैन का नाम एक बार फिर ठगी के बड़े मामले में गूंज उठा है। जैन पर देशभर के लोगों से करीब 100 करोड़ रुपए हड़पने का आरोप है। यह पहला मामला नहीं है—इससे पहले भी कई बार बाहरी राज्यों की पुलिस उसके घर तक पहुंच चुकी है और यहां हंगामे की नौबत भी बन चुकी है।
सूत्र बताते हैं कि दिनेश जैन पिता मोहनलाल जैन का वैभव नगर में जो मकान है, उस पर किसी और समाज के व्यक्ति की नेमप्लेट लगी हुई है। पड़ोसियों के मुताबिक जैन का परिवार—माता-पिता, पत्नी और भाई—तो यहीं रहता है, लेकिन खुद दिनेश इक्का-दुक्काबार ही नजर आया है। परिवार की आस-पास के लोगों से भी खास उठक-बैठक नहीं है।
गौरतलब है कि पिछले वर्षों में कई बार ठगी के शिकार लोग भी जैन के घर पहुंचे। एक बार तो मामला इतना बिगड़ गया कि एक पीड़ित ने घर के बाहर ही जान देने की धमकी दे डाली। उस समय पुलिस को हालात संभालने में मशक्कत करनी पड़ी थी।
चौंकाने वाली बात यह है कि स्थानीय और बाहरी पुलिस की दबिशों के बावजूद दिनेश हर बार हाथ नहीं आया। अब ताजा मामले में फिर से उसके ठगी के जाल की परतें खुल रही हैं।
अब बड़ा सवाल यही है कि पुलिस और एजेंसियां आखिर कब तक हाथ पर हाथ धरे बैठेंगी? दिनेश जैन कब पकड़ा जाएगा और पीड़ितों को इंसाफ कब मिलेगा?
