भीलवाड़ा में मिडिएशन नेशन अभियान के अंतर्गत 100 प्रकरणों का निस्तारण, करोड़ों के अवार्ड पारित
भीलवाड़ा (सम्पत माली)। मिडिएशन नेशन अभियान के अंतर्गत मोटर वाहन दुर्घटना अधिकरण संख्या-01 के न्यायाधीश नवीन कुमार चौधरी के प्रयासों से 100 प्रकरणों का सफल निस्तारण किया गया, जिनमें करोड़ों रुपये के अवार्ड पारित किए गए।
12 सितम्बर 2025 को जिला एवं सेशन न्यायाधीश अभय जैन की अध्यक्षता में मोटर वाहन दुर्घटना अधिकरण संख्या-01 में प्री-काउंसलिंग शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का आयोजन 1 जुलाई से चल रहे मिडिएशन फॉर द नेशन अभियान के तहत किया गया था। न्यायाधीश नवीन कुमार चौधरी के प्रयासों से बीमा कंपनियों और प्रार्थी अधिवक्ताओं के बीच समझाइश कराई गई, जिसके परिणामस्वरूप 100 मामलों का आपसी सहमति से निस्तारण कर करोड़ों रुपये के मुआवजे के आदेश पारित किए गए।
आज आयोजित शिविर में तीन हाई-वेल्यू प्रकरणों में जिला एवं सेशन न्यायाधीश अभय जैन के हाथों परिवारजनों को मुआवजे के अवार्ड सौंपे गए। एक प्रमुख प्रकरण में, कोटड़ी चौराहे पर स्कूल जाते समय स्कूटी को पिकअप वाहन द्वारा टक्कर मार दी गई थी, जिससे राजकीय अध्यापिका की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतका के पति ने अधिवक्ता कौशल शुक्ला के माध्यम से दावा पेश किया। न्यायाधीश नवीन कुमार चौधरी द्वारा की गई समझाइश के फलस्वरूप बीमा कंपनी एचडीएफसी एर्गो के अधिवक्ता शिवकुमार जोशी ने ₹95 लाख का अवार्ड पारित करवाया।
अन्य दो मामलों में अधिवक्ताओं कैलाश आगाल और पवन पाराशर तथा बीमा कंपनियों यूनाइटेड इंश्योरेंस और न्यू इंडिया इंश्योरेंस के माध्यम से क्रमशः ₹72 लाख और ₹24.90 लाख के मुआवजे के आदेश पारित किए गए।
न्यायाधीश नवीन कुमार चौधरी के अथक प्रयासों से बीमा कंपनियों और प्रार्थी अधिवक्ताओं के बीच समन्वय स्थापित कर लोक अदालत की भावना के अनुरूप परिवादियों को अधिकतम लाभ दिलाया गया, जिसमें ₹20-20 लाख तक की राशि के अवार्ड भी शामिल हैं। शिविर में सभी न्यायिक अधिकारी, बार अध्यक्ष राजेश शर्मा तथा अनेक अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
