मनोकामना मंदिर से निकलेगी 100 फिट की कांवड़ यात्रा

मनोकामना मंदिर से निकलेगी 100 फिट की कांवड़ यात्रा
X

भीलवाड़ा के विकास, सुख ,समृद्धि तथा पूर्वांचल समाज की पहचान एवं स्वाभिमान का प्रतीक बना पारंपरिक रूप से आयोजित होंने वाली कांवड़ यात्रा गौरतलब बात हैं की आज राजस्थान प्रदेश में पूर्वांचल समाज को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है औऱ उनके द्वारा की जी रहीं सभी आयोजन मे बड़ चढ़कर हिस्सेदारी हो रही हैं

जिले मे अब छठ पूजा, माँ दुर्गा पूजा, नवरात्रि में डांडिया और बसंत पंचमी पर माँ सरस्वती की आराधना जैसे हमारे प्रमुख आयोजन, हमारे समुदाय की अटूट आस्था और सांस्कृतिक एकजुटता के प्रतीक बना हुआ हैं। इन सभी आयोजनों को सफल बनाने में समिति के प्रत्येक सदस्य का निस्वार्थ योगदान और आप सभी का समर्थन प्रेरणादायी रहा है।

नव दुर्गा सेवा समिति के जगन्नाथ झा ने बताया की यह यात्रा हमारी आध्यात्मिक चेतना और भगवान शिव के प्रति हमारी श्रद्धा का प्रतीक है।

पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष रजनीश वर्मा ने कहा की सन्न 2017 से समिति पूर्वांचल समाज के उत्थान, सामाजिक सरोकार, धार्मिक आयोजन तथा विकास प्रोत्साहन एवं मनोरंजन के लिए अग्रसर है. पिछले 8 वर्षो में समाज को ना ही पहचान मिली है, सामाजिक-आर्थिक रूप से स्वीकृती मिली है. आज भीलवाड़ा के जनप्रतिनिधियों के बीच सम्मान एवं बराबरी का भाव देखने को मिलता है

कार्यक्रम आयोजन समिति के सदस्य आकाश झा एवं फूल झा ने कहा की यात्रा पूर्वांचल एकता एवं आपसी भाइचारे का प्रतीक बनकर आप सभी के बीच जीवन्त स्वरूप में देखने को मिल रहा है

Tags

Next Story