हैप्पी क्लब महेन्द्रगढ़ के रक्तदान शिविर में 104 रक्तवीरों ने किया रक्तदान
भीलवाड़ा:हैप्पी क्लब महेन्द्रगढ़ की ओरसे रविवार को रक्तदान शिविर कन्या पाठशाला परिसर महेन्द्रगढ़ में हुआ,शिविर में 104 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन नायब तहसीलदार सहाड़ा मु गंगापुर प्रेमराज ने किया और बताया की सेवाकार्यों को प्रोत्साहन देने के साथ आज युवा पीढ़ी ने रक्तदान के प्रति उत्साह दिखाया,इस मौके पर कारोई थाने के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर दयाल राजोरा ने कहा कि युवाओं का रक्तदान करना सच्ची मानवता की सेवा है ।
शिविर में रामस्नेही ब्लड बैंक एवम कंपोनेंटस भीलवाड़ा के कर्मचारियों ने सहयोग किया,रक्तदाताओं को रक्तदान के उपरांत प्रशस्ति पत्र दिए गए,शिविर में विनोद बुलीवाल,कमलेश नगवाडिया,बाबूलाल साहू,दिलीप शर्मा,कानसिंह सिसोदिया,अशोक बूलीवाल,भेरूसिंह पंवार,अनिल राव,पिंटु वैष्णव,भेरू सुथार,कन्हैया राव सहित हैप्पी क्लब टीम के सदस्य उपस्थित रहे।