10.680 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त

भीलवाड़ा। पुलिस थाना बिजौलिया ने मंगलवार रात मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 10.680 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त किया है। तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को भी जब्त कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया।
थानाधिकारी लोकपाल सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई चौकी प्रभारी नरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गई। कांस्या चौकी के सामने नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध स्विफ्ट कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते हुए तेज रफ्तार में नाकाबंदी तोड़ दी।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीछा किया, जिसके दौरान स्विफ्ट कार ने एक टाटा हैरियर को टक्कर मार दी। दुर्घटनाग्रस्त हैरियर में एक पुरुष, महिला और बच्ची सवार थे, जो बाल-बाल बच गए।
पुलिस ने कार को रोका और तलाशी लेने पर उसमें 10.680 किलो अफीम डोडा चूरा बरामद किया गया। मौके से दो आरोपी मुकेश पुत्र दासू बंजारा (उम्र 32), निवासी सुवाणिया, थाना बेगूं, जिला चित्तौड़गढ़ सेठा उर्फ सीता पत्नी रमेश बंजारा (उम 30), हाल निवासी गोरधनपुरा, थाना बिजौलिया को गिरफ़्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
