108 एम्बुलेंस कर्मचारी 2 जुलाई को करेंगे आंदोलन

108 एम्बुलेंस कर्मचारी 2 जुलाई को करेंगे आंदोलन
X

मांडल। जिले में 108 एम्बुलेंस सेवा से जुड़े कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 2 जुलाई को आंदोलन करेंगे। कर्मचारियों की प्रमुख मांग है कि सभी ठेका एवं प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों को राजस्थान लाइवलीहुड्स एंड स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (RLSDC) के अंतर्गत लिया जाए, जिससे वे सरकार के अधीन आकर स्थायी रूप से कार्य कर सकें।

जिले के 108 एम्बुलेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि यह आंदोलन कर्मचारियों के भविष्य की सुरक्षा और सेवा शर्तों में सुधार के उद्देश्य से किया जा रहा है। आंदोलन की रूपरेखा तय करने को लेकर 2 जुलाई को एक अहम बैठक की जाएगी, जिसमें सभी कर्मचारी भाग लेंगे।

जिला स्तरीय नेतृत्व में शामिल पदाधिकारी इस प्रकार हैं: जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार माली, मुर्शिद खां, भेरूलाल गुर्जर, राम सोनी, फिरोज खान, भवानीराम गुर्जर, आजाद मोहम्मद, घनश्याम चंदेल, सलीम मोहम्मद, गोपाल गुर्जर, विश्वजीत सिंह शक्तावत, कृष्ण गोपाल कुमावत, समीर मोहम्मद, रतनलाल अहीर और सुरेश मेघवंशी।

एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सरकार से मांग की है कि उनकी समस्याओं का गंभीरता से समाधान किया जाए, अन्यथा उन्हें मजबूरन बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा, राजस्थान में 108 एवं 104 एम्बुलेंस की सेवाएं ठप हो सकती है आंदोलन को लेकर कर्मचारियों में खासा उत्साह और एकजुटता देखी जा रही है।

Next Story