चार दिवसीय सर्दी बचाव परामर्श व काढ़ा वितरण में 108 लोग लाभांवित

X
By - vijay |31 Dec 2025 6:49 PM IST
भीलवाड़ा - श्री गणेश उत्सव प्रबन्ध एवं सेवा समिति के तत्वाधान में आयुष अस्पताल, महात्मा गांधी परिसर में सर्दी से बचाव हेतु परामर्श व काढ़ा वितरण शिविर लगाया गया। इस काढ़े के 108 पैकेट वितरित किये गये, जिसमंे एक पैकेट से तीन व्यक्ति काढ़े का लाभ ले सकते है। यह काढ़ा वृद्धाश्रम अपना घर में भी वितरित किया गया।
समिति के अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि इस काढ़ा वितरण में डॉ. मोहिनी मीणा ने प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक सभी को परामर्श, काढ़ा निःशुल्क वितरिण किये गये। इस शिविर में सुभाष गर्ग, दयाशंकर शुक्ला व श्यामसुन्दर पारीक ने सेवाएंे दी।
Tags
Next Story
