नवरात्र में 108 पाठक एक साथ कर रहे रामचरितमानस का पाठ

बिजौलियाँ(दीपक राठौर) फलाहारी महाराज की पुण्य स्मृति में शारदीय नवरात्र में जागेश्वर महादेव में 108 रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया जा रहा हैं।प्रतिदिन सुबह साढ़े सात बजे 108 पाठक एक साथ रामचरितमानस के नवाह्न पारायण का पाठ कर रहे हैं।साथ ही प्रत्येक दोहा-चौपाई पर हवन में आहुतियां प्रदान की जा रही हैं।दिन में 2 बजे पंडित ओमप्रकाश वैष्णव द्वारा कथा का वाचन भी किया जा रहा हैं।पिछले करीब 30 सालों से कस्बे के विभिन्न मंदिरों पर आयोजित होता आ रहा यह रामचरितमानस पाठ कार्यक्रम अपने आप में अनूठा हैं।खास बात ये हैं कि इसमें पंडितों के बजाय कस्बे के ही 108 पाठक रामचरितमानस का पाठ करते हैं।सम्भवतः जिले और प्रदेश में भी ऐसे कार्यक्रम बहुत कम जगह आयोजित होते हैं।जिनमें 108 पाठक एक साथ बैठ कर प्रतिदिन पाठ करते हैं।कार्यक्रम का आयोजन रामचरितमानस महामंडल के तत्वावधान में किया जा रहा हैं।पाठ की पूर्णाहुति 1 अक्टूबर को होगी।
