11 अगस्त को होगा माली समाज का प्रतिभावान सम्मान समारोह
भीलवाड़ा । राज. प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली के नेतृत्व में भीलवाड़ा माली समाज का प्रतिनिधि मण्डल ने राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत से जोधपुर आवास पर शिष्टाचार भेंट कर राज. प्रदेश माली (सैनी) महासभा व माली सैनी समाज कर्मचारी अधिकारी विकास संस्था के संयुक्त तत्वावधान में 11 अगस्त को आयोजित होने वाले मेवाड़ संभाग स्तरीय माली समाज के प्रतिभावान सम्मान समारोह में बतौर अतिथि शिरकत करने का निमंत्रण दिया गया। साथ ही सामाजिक व राजनीतिक मुद्दों पर भी विस्तार से समाज के बारे में चर्चा की गई। साथ ही राजस्थान सरकार के पूर्व राजसीको चैयरमेन व पूर्व मंत्री सुनील परिहार को भी निमंत्रण पत्र देकर समारोह के लिए आमंत्रित किया गया।
प्रतिनिधि मण्डल में माली सैनी महासभा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष भैरूलाल माली, माली सैनी समाज कर्मचारी अधिकारी विकास संस्था के अध्यक्ष तोताराम सांखला, प्रभुलाल माली शामिल थे।
माली सैनी कर्मचारी संस्था के सचिव कन्हैयालाल माली ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि 11 अगस्त को माली समाज का मेवाड़ स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह में सत्र 2022-23 व 2023-24 के 10वी व 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को भी माली समाज द्वारा प्रशस्ति-पत्र व मोमेंटों देकर सम्मानित किया जायेगा। इस समारोह में मेवाड़ संभाग के सभी जिलों व गांवो तहसीलों की माली समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा।