11 साल की बालिका की जहरीले जंतु के काटने से मौत

11 साल की बालिका की जहरीले जंतु के काटने से मौत
X

भीलवाड़ा सम्पत माली । बारिश के चलते खेत ही नहीं घरों में भी जहरीले जानवर घुसने लगे हैं और इनके काटने से हर दिन मौतें हो रही है। ताजा घटना सदर थाने के हुरुनिया खेड़ा में हुई, जहां 11 साल की एक बालिका की जहरीले जंतु के काटने से मौत हो गई।

सदर थाने के दीवान रणजीत सिंह ने बताया कि हुरनिया खेड़ा निवासी सत्य नारायण पुत्र हंसराज ढोली अपने परिवार सहित मंगलवार शाम को खेत पर गए थे । जहां उनकी 11 साल की बेटी सुमन को जहरीले जंतु ने काट लिया। इस दौरान परिवार के सदस्य खेत में कृषि कार्य कर रहे थे। सुमन के चिल्लाने पर परिजन उसके पास गये । सुमन ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद उसे जिला अस्पताल ले गये, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Next Story