11 हज़ार हनुमान चालीसा व भगवत गीता का हुआ निशुल्क वितरण
भीलवाड़ा। शहर में सोमवार को रक्त अर्पण महोत्सव के साथ ही 11 हज़ार 108 हनुमान चालीसा व श्रीमद् भागवत गीता का निशुल्क वितरण होने के साथ ही 145 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ।
बालाजी फाउंडेशन के अध्यक्ष कोमल सिंह पुरावत ने बताया कि पिछले 5 वर्षों से रक्त अर्पण महोत्सव के साथ ही निशुल्क हनुमान चालीसा श्रीमद् भागवत गीता का निशुल्क वितरण आमजन में कर रहे हैं। ऐसा ही भव्य आयोजन 30 दिसंबर को हुआ जहां रक्त अर्पण महोत्सव के साथ ही 11 हजार 108 हनुमान चालीसा गीता का वितरण होने के साथ ही 145 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ। आयोजन शिवांश ट्रेड पार्क कॉम्प्लेक्स परिसर में किया गया।
Next Story