11 दिवसीय धार्मिक आयोजन का भव्य शुभारंभ, कलश यात्रा से कार्यक्रमों की शुरुआत

भीलवाड़ा। आदर्श नगर स्थित माँ सिद्धिदात्री मंदिर गौशाला प्रांगण में मेवाड़ के इतिहास में पहली बार 11 दिवसीय धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रमों की श्रृंखला में कृष्ण लीला नाट्य मंचन, श्रीनाथजी मेवाड़ पदार्पण लीला, सांवरिया सेठ की प्राकट्य कथा, नानी बाई का मायरा, गवरी नृत्य एवं अन्य आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के स्वागत प्रभारी कैलाश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज भव्य कलश यात्रा का आयोजन विधिविधान से किया गया। इस कलश यात्रा का शुभारंभ बड़लेश्वर महादेव मंदिर से हुआ, जिसे भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी ने प्रातः 9:15 बजे शुभ मुहूर्त में रवाना किया। सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश व श्रीफल धारण कर माता रानी के जयकारों के साथ आदर्श नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए माँ सिद्धिदात्री मंदिर तक यात्रा निकाली। दोपहर 12:15 बजे अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना संपन्न हुई। आज रात्रि 7:30 बजे महाकाल ग्रुप बनेड़ा द्वारा महाकाल आरती का आयोजन किया गया।
विशेष कार्यक्रमों की दिनांकवार जानकारी:
22 से 24 सितंबर : रात्रि 7:30 बजे *नानी बाई का मायरा – कथा वाचक दिव्यांशु जी महाराज
25 सितंबर : रात्रि 7:30 बजे श्रीनाथजी मेवाड़ पदार्पण लीला
26 सितंबर: रात्रि 7:30 बजे श्री सांवलिया सेठ प्राकट्य कथा
27 सितंबर: रात्रि 8:00 बजे श्री कृष्ण लीला नाट्य मंचन – राजकुमार एंड पार्टी, दिल्ली द्वारा
28 से 30 सितंबर: रात्रि 7:30 बजे *दुर्गा सप्तशती महिमा – कथा वाचक नंदरायदास महाराज एवं पंडित चैतन्य शर्मा द्वारा
28 सितंबर: प्रातः 8:30 बजे से गवरी नृत्य (रई) – शाहपुरा (शिवपुरा) के कलाकारों द्वारा
1 अक्टूबर: प्रातः 9:00 से दोपहर 2:00 बजे तक कन्या पूजन एवं महाप्रसादी का आयोजन, रात्रि 8:00 बजे भजन संध्या – भजन गायक नरेश प्रजापत द्वारा
2 अक्टूबर: दोपहर 2:00 बजे जवारा विसर्जन – माता जी की जोत बस्ती में भ्रमण कर कुवाड़ा माता मंदिर तक जाएगी
कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा, स्वागत प्रभारी कैलाश सोनी, भगत सेन, जमना लाल जोशी, रमेश खटीक, सत्यनारायण व्यास, छोटू लाल कोली, हरिशंकर पारीक, राधेश्याम सिंघवाल, कैलाश दाधीच, भंवर सिंह कछावा, दल्ली चंद खटीक, जगदीश कुदाल, रघुवीर चौहान, लक्ष्मण कोली, सत्यनारायण वैध, पुजारी नारायण गोस्वामी, कैलाश शर्मा, रतन सुवालका, अनिल रांका, कृष्ण गोपाल कुदाल, महावीर व्यास (माताजी वाले), राजेश छिपा, मनोज सोनी, कोषाध्यक्ष अमरचंद बागड़, सह कोषाध्यक्ष सूर्यप्रकाश सोनी, छगन खटीक, संजय डीडवानिया, तुषार सेन, संजू व्यास सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
चंदा देवी, विमला पारीक, रुक्मा देवी कोली, सीता सोनी, ललिता वैष्णव, राधा देवी सुथार, रुक्मणि कुदाल, कमला गोस्वामी, प्रेम देवी, सरोज पारीक, गीता देवी लखारा, रेखा सूर्यप्रकाश शर्मा, रचना देवी डाड, केशव पूरी, सत्यनारायण वैध, कन्हैयालाल सुथार, ओम पराशर, मोहन सेन आदि का सराहनीय सहयोग रहा। २ अक्टूबर को जवारा विसर्जन के साथ इस भव्य आयोजन का समापन होगा।
