शनि देव मंदिर पर हुआ 11 कुंडी यज्ञ का शुभारंभ, शोभायात्रा निकली

X
By - मदन लाल वैष्णव |23 May 2025 3:57 PM IST
भीलवाड़ा । गांधीनगर स्थित श्री शनि देव मंदिर पर श्री शनि देव सेवा समिति के तत्वावधान में आज से पंच दिवसीय 11 कुंडली महायज्ञ का शुभारंभ हुआ और शोभा यात्रा निकाली गई। समिति संयोजक कवि रामनिवास रोनी राज ने बताया कि काठिया बाबा आश्रम के महंत 108 बनवारी शरण महाराज के सानिध्य में 108 कलश सिर पर धारण कर महिलाएं चल रही थी।
Next Story
