माली समाज के 11 सदस्य अमरनाथ यात्रा के लिए कल होंगे रवाना

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा से अमरनाथ यात्रा के लिए माली समाज के 11 सदस्य भक्तों का जत्था हर-हर महादेव के नारों के साथ कल रवाना होगा। राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के जिला महामंत्री सत्यनारायण माली ने बताया कि युवा महासभा के जिला अध्यक्ष उदयलाल माली व माली सैनी कर्मचारी संस्था के सचिव कन्हैयालाल बुलीवाल के नेतृत्व में माली समाज का 11 सदस्य दल जोधडास फाटक के पास से दिनांक 04 जुलाई सायं 4 बजे अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना होगा। धार्मिक यात्रा पर जाने वाले जत्थे को महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली भगवा झंडा बता कर रवाना करेंगे। इससे पूर्व सभी भक्तों का माला पहनाकर व दुपट्टा से महासभा द्वारा स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर महासभा के सभी सदस्य व पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
Next Story