दांथल पंचायत मुख्यालय पर चिकित्सा व नेत्र शिविर में 110 रोगी लाभान्वित

दांथल पंचायत मुख्यालय पर चिकित्सा व नेत्र शिविर में 110 रोगी लाभान्वित
X

गेंदलिया ।।गेंदलिया। निकटवर्ती दांथल पंचायत मुख्यालय पर कैलाश चौधरी की अगुवाई में निशुल्क चिकित्सा व लैंस प्रत्यारोपण शिविर लगाया गया। प्रकाश सिंह राणावत ने बताया है मोतियाबिंद का निशुल्क प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन बस स्टैंड स्थित पुरानी पंचायत भवन में डॉ. अंशुल बोरिया ने शिविर में दस से दोपहर एक बजे तक मरीजों को परामर्श दिया गया ।सभी चयनित मरीजो को निशुल्क ऑपरेशन एवं चश्मा फ्री दिए जाएंगे । शिविर प्रभारी कैलास जाट ने बताया कि शिविर में 110 मरीजों को परामर्श दिया गया जिसमें अड़तालीस लोगो को ऑपरेशन के लिये चुना गया ।जिनका ऑपरेशन लॉयन्स आई हॉस्पिटल भीलवाड़ा में किया जाएगा । इस अवसर पर जोगेंद्र सिंह , कैलाश जाट, राजेश जाट, घनश्याम सिंह,सांवर जाट, सत्यनारायण जाट का सहयोग रहा ।

Next Story