बिजली की 11000 केवी लाइन बनी ग्रामीणों के लिए खतरा, कई बार हो चुकी है स्पार्किंग

बेरां (भैरूलाल गुर्जर)। बनेड़ा उपखंड क्षेत्र की बेरा ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले अलीनगर गांव में घरों के ऊपर से गुजर रही 11000 केवी की विद्युत लाइन लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। यह हाई वोल्टेज लाइन आबादी क्षेत्र के बीचों-बीच से गुजर रही है, जिससे आए दिन खतरा बना रहता है।
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इस लाइन में स्पार्किंग होने से चिरगों में आग लग चुकी है, जिससे जान-माल का खतरा बना रहता है। अलीनगर निवासी सफीक खां ने बताया कि बिजली की यह लाइन उनके मकान की छत के बेहद नजदीक से गुजर रही है। घरों की छत पर बच्चे, महिलाएं व अन्य लोग दैनिक कार्यों के लिए जाते हैं, लेकिन करंट लगने का भय हर वक्त बना रहता है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस गंभीर समस्या को लेकर कई बार विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारियों को शिकायत की गई, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं किया गया। ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस लाइन को आबादी क्षेत्र से हटाकर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाए, ताकि किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।
