12 नवम्बर को होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन

12 नवम्बर को होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन
X

भीलवाड़ा - जिला सचिव सत्यनारायण आचार्य ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक गौरव आचार्य, सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष भैरूलाल आचार्य, जिलाध्यक्ष देवकिशन आचार्य, जिला उपाध्यक्ष कैलाश आचार्य कांदीसहना, कोषाध्यक्ष प्रकाश आचार्य, सेवासंघ के प्रदेश सचिव रामगोपाल आचार्य, प्रदेश शिक्षा सचिव लक्ष्मीलाल आचार्य द्वारा राजस्थान के मारवाड़, मेवाड़ एवं शेखावटी जिलो - जयपुर, अजमेर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमन्द, चित्तौड़गढ़, पाली, जोधपुर, नागौर, बीकानेर सहित कई गांवो में निमन्त्रण दिया।

राष्ट्रीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन के कार्यक्रम में बारात आगमन प्रातः 7 बजे रहेगा तथा सामुहिक बिन्दौली प्रातः 8 बजे निकाली जाकर गणपति स्थापना प्रातः 10.14 बजे, तोरण 10.30 बजे, तुलसी विवाह एवं पाणिग्रहण संस्कार प्रात 11.15 बजे, वरमाला समारोह दोपहर 2 बजे होगा। तुलसी विवाह के लिये गांव कांदीसहना से बारात आयेगी।

भीलवाड़ा जिले में पुर, हरेड़, बन का खेड़ा, जोजवा, हमीरगढ़, काबरा, गुलाबपुरा, दांतड़ा, मालमपुरा, बरसणी, मोड़ का निम्बाहेड़ा आदि गांवांे में जिला सचिव सत्यनारायण आचार्य एवं जिला कार्यकारी अध्यक्ष बद्री आचार्य एवं भीलवाड़ा शहर प्रभारी हेमराज आचार्य, जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार आचार्य, कोटड़ी उपाध्यक्ष कैलाश आचार्य आदि भीलवाड़ा जिले के दौरे पर रहे। विगत 7 वर्षों से सम्मेलन नहीं होने से सभी जिलों से सामुहिक विवाह सम्मेलनों के लिये विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।

सभी समाज बन्धुओ से अपने घर परिवार ईष्ट मित्रो सहित अधिक से अधिक इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।

Next Story