रायपुर सहित 12 नगर पालिकाओं को फिर से ग्राम पंचायत में बदला

जयपुर . प्रदेश की भजन लाल सरकार ने भीलवाड़ा की रायपुर सहित 12 नगर पालिकाओं को फिर से ग्राम पंचायत में बदल दिया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद पालिका गठन की अधिसूचना को वापस ले लिया गया। स्वायत्त शासन विभाग में इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इन सभी नगर पालिकाओं का गठन जनजातीय उप योजना क्षेत्र में किया गया था। गठन को उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई थी। पिछली कांग्रेस सरकार में इनका गठन किया गया था।
इन नगर पालिकाओं को फिर से ग्राम पंचायत में बदला
रायपुर (भीलवाड़ा), ऋषभदेव (उदयपुर), घाटोल (बांसवाड़ा), पोंख (झुंझुनू), जावाल (सिरोही) रानी (अलवर),
खीरनी (सवाईमाधोपुर), लालगढ़ जाटान (श्रीगंगानगर), रामदेवरा (जैसलमेर), रानीवाड़ा (जालौर), सेमारी (सलूंबर), चावंड (सराड़ा)
Next Story