खदान में डूबने से 12 वर्ष के बच्चे की मौत त्योहार पर पसरा गांव में मातम

कबराड़िया राकेश जोशी , करेड़ा थाना क्षेत्र के कबराड़िया गांव में रक्षा बंधन के दिन शनिवार को 12 वर्षीय बालक की खदान में डूबने से मौत हो गई। बालक अपने दोस्तों के साथ बकरियां चराने गया था। इसी दौरान नहाने के लिए खदान के पानी में उतरा, लेकिन पैर फिसलने से गहराई में चला गया । त्योहार पर गांव में मातम पशर गया ,खदान में डूबने से 12 वर्ष के बच्चे की मौत त्योहार पर पसरा गांव में मातम
जानकारी के अनुसार कालू शनिवार को गांव के पास स्थित एक खदान के पास दोस्तों के साथ बकरियां चरा रहा था। सभी बालक खदान के पानी में नहाने उतर गए। इस दौरान किशन उर्फ़ कालू (12) पुत्र हीराल बेरवा निवासी कबराड़िया का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया।उसके साथ नहा रहे दो अन्य बालकों ने जब उसे डूबते देखा तो वे तुरंत बाहर निकलकर गांव पहुंचकर परिजनों को सूचित किया। सूचना मिलते ही ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और पानी में डूबे कालू की तलाश शुरू की। कुछ समय बाद बालक को बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो गयी । परिवार ने पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रशासन की अनदेखी के कारण यह हादसा हुआ। ग्रामीणों का आरोप है कि इलाके में अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है, जिससे कई जगहों पर गहरे और खतरनाक गड्ढे बन गए हैं। इन गड्ढों में बारिश का पानी भर जाता है और आज राखी के दिन ये हादसा हो गया जो परिजनों को जिंदगी भर कहलगा ,
