मध्यस्थता से खत्म हुआ 12 साल पुराना तलाक विवाद, बेटी संग घर लौटा दंपती

भीलवाड़ा। मेडिएशन फॉर द नेशन अभियान के तहत 12 वर्षों से लंबित एक पारिवारिक विवाद का शांतिपूर्ण समाधान हुआ। श्यामसुंदर और उर्मिला दंपती, जो तलाक को लेकर अदालतों में लड़ाई लड़ रहे थे, अब आपसी समझाइश से साथ रहने को तैयार हो गए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव विशाल भार्गव की मध्यस्थता में दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनाई और बेटी संग घर लौटे। बता दें कि अभियान के तहत अब तक जिले में 4020 प्रकरण रेफर हुए हैं, जिनमें 494 का सफल निस्तारण किया जा चुका है।
जानकारी के अनुसार यह मामला राजस्थान उच्च न्यायालय में लंबित था, जिसमें कुल छह मुकदमे विभिन्न अदालतों में विचाराधीन थे। उच्च न्यायालय ने इस प्रकरण को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भीलवाड़ा को मध्यस्थता के लिए रेफर किया। प्राधिकरण अध्यक्ष और जिला एवं सेशन न्यायाधीशअभय जैन के निर्देश पर सचिव विशाल भार्गव ने कई दौर की बातचीत और समझाइश करवाई। अंतत: दोनों पक्ष अपनी पुरानी गलतफहमियां भूलकर बेटी संग घर लौटने को तैयार हो गए।शुक्रवार को जिला एवं सेशन न्यायाधीश की उपस्थिति में दंपती ने एक-दूसरे को माला पहनाई और खुशी-खुशी साथ रहने का वचन दिया। दोनों ने न्यायालय और मध्यस्थता प्रक्रिया के प्रति आभार व्यक्त किया।
