60 कलाकारों की 120 कृतियों को किया जायेगा प्रदर्शित

60 कलाकारों की 120 कृतियों को किया जायेगा प्रदर्शित
X

भीलवाड़ा - स्थानीय आकृति कला संस्थान भीलवाड़ा एवं जिला प्रशासन के सहयोग से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजस्थान दिवस 2025 के उपलक्ष में दिनांक 30 मार्च से 3 अप्रैल 2025 तक ग्रामीण हाट कला दीर्घा में राजस्थान के 60 कलाकारों द्वारा निर्मित चित्र, मूर्तिशिल्प, ग्राफिक्स, फोटोग्राफी पर आधारित 120 कलाकृतियों की विशाल कला प्रदर्शनी ’’रंगीलों राजथान’’ का आयोजन होगा।

जानकारी देते हुए संस्थान के सचिव कैलाश पालिया ने बताया कि राजस्थान स्थापना दिवस 2025 पर राजस्थान के सांस्कृतिक वैभव, पुरातत्व, स्थापत्य, लोक कला, तीज त्यौहारों पर आधारित कलाकृतियों की प्रदर्शनी में भीलवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, अजमेर, बूंदी, कोटा, शाहपुरा, अजमेर, कुचामन, झुंझुंनू, कानपुर, पंजाब, हनुमानगढ़, बीकानेर, नाथद्वारा, राजसमन्द आदि जिलों के 60 कलाकारों की कलाकृतियों की विशाल प्रदर्शनी ग्रामीण हाट कला दीर्धा में 30 कार्य को आमंत्रित अतिथियों द्वारा शुभारंभ किया जायेगा।

इस अवसर पर पांच दिवसीय राजस्थानी ’’माण्डणा’’ कार्यशाला का आयोजन होगा। जिसमें कोई भी प्रतिभागी भाग ले सकता है। भाग लेने के लिये वकील कोलोनी स्थित आकृति कला संस्थान या 99833 00960 पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

Tags

Next Story