पेच के बालाजी मंदिर में सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का शुभारंभ
भीलवाड़ा। पेच के बालाजी मंदिर में शनिवार से सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सभी देवताओं का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। यह धार्मिक अनुष्ठान 16 जनवरी तक निरंतर चलेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य संपूर्ण विश्व की मंगल कामना करना है।
यह आयोजन मंदिर के पुजारी पंडित आशुतोष शर्मा के सानिध्य में संपन्न हो रहा है। भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिलों से आए 101 पंडित अलग-अलग पारियों में हनुमान चालीसा पाठ करेंगे। इसके साथ ही बजरंग मंदिर ट्रस्ट के सदस्य, भक्तजन और मंदिर से जुड़े श्रद्धालु सुंदरकांड की प्रस्तुति भी देंगे। कार्यक्रम के संयोजक जानकीलाल, राहुल तथा समस्त भूरालाल सुवालका परिवार हैं।
मंदिर के पुजारी पंडित आशुतोष शर्मा ने बताया कि आयोजन के दौरान शहर की विभिन्न मंडलियों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। 16 जनवरी को पाठ की पूर्णाहुति के अवसर पर कुंडीय हवन का आयोजन होगा, जिसमें भक्तजन आहुतियां देंगे। इसके पश्चात 101 पंडितों की विदाई की जाएगी और उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा। हनुमान चालीसा पाठ दो पारियों में होगा, जिसमें प्रत्येक पारी में 80-80 पंडित शामिल रहेंगे।
पुजारी आशुतोष शर्मा ने बताया- अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला की नूतन मूर्ति स्थापन की मंगल कामना को लेकर भक्ति की जो लौ पिछले साल जली, वह इस साल और अधिक भव्यता से प्रज्ज्वलित होने जा रही है। गत साल यह अनुष्ठान19 दिवसीय था, लेकिन इस बार इसे 14 दिनों की अवधि में किया जाएगा। इसका शुभारंभ आज पौष शुक्ल पूर्णिमा, शनिवार 3 जनवरी को शुभ मुहूर्त में किया गया।
आयोजन की कमान पंडित आशुतोष शर्मा की अध्यक्षता और आचार्य सच्चिदानंद झा के आचार्यत्व में रहेगी। सबसे पहले गणेश अंबिका पूजन कर मंदिर की सभी देव प्रतिमाओं का अभिषेक-पूजन किया गया,उसके बाद पंडितों का वरण कर अनुष्ठान का विधिवत श्रीगणेश किया गया। इस महायज्ञ में पंडित रोज दो पारियों में सुबह 9 से 1 और दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक सस्वर पाठ करेंगे।
