1298 पव्वे और वाहन जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

X
By - राजकुमार माली |25 July 2025 12:40 AM IST
बिजौलिया पुलिस ने देर रात गश्त के दौरान तस्करी में उपयोग ली जा रही मेजर जीप से 1298 पव्वे देशी शराब जब्त की।पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया .
थाना प्रभारी लोकपाल सिंह ने बताया कि ड्यूटी इंचार्ज हेड कॉन्स्टेबल ताराचंद को सूचना मिली थी कि भोपतपुरा की ओर से एक मेजर जीप में अवैध देशी शराब भरकर लाई जा रही है। इस पर टीम ने नारायणपुरा गांव के पास नाकाबंदी की। कुछ देर बाद एक जीप आते दिखी, जिसे रुकवाकर तलाशी ली गई। वाहन से कुल 1298 पव्वे देशी शराब बरामद हुए।पुलिस ने मौके से दो आरोपियों लादूराम गुर्जर (45) निवासी गरड़दा, बूंदी और बजरंगलाल सुवालका (71) निवासी बालाकुंड, कोटा को गिरफ्तार किया।
Next Story
