राज्य स्तर पर चयनित 13 बाल वैज्ञानिकों को किया सम्मानित
भीलवाड़ा । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र मार्ग में जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड (मानक) प्रदर्शनी 2023 का समापन समारोह गुरूवार को समाजसेवी गोविन्द प्रसाद सोड़ानी के मुख्य आतिथ्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक योगेश चन्द्र पारीक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।प्रधानाचार्य डॉ0 श्याम लाल खटीक ने बताया कि जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी में 13 छात्र-छात्राओं के मॉडल्स का चयन राज्य स्तरीय प्रदर्शनी हेतु किया गया जिन्हें अतिथियों द्वारा मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रदर्शनी प्रभारी अरुण शर्मा ने जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने बाल वैज्ञानिकों के नये दृष्टिकोण को आत्मसात करने की महता पर जोर डाला। योगेश पारीक ने अपने उद्बोधन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के घटकों को समझाया, जिसमें तर्क संगत दृष्टिकोण रखना, वैज्ञानिक प्रमाणों के आधार पर जानकारी स्वीकार करना, तार्किक सोच को बढ़ावा देने के बारे में बताया तथा राज्य स्तर पर चयनित होने वाले बाल वैज्ञानिको को अभिप्रेरित किया।विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉ0 काश्मीर भट्ट ने बाल वैज्ञानिकों की नई सोच विकसित करने के तरीकों के बारे में बताया। सीबीईओ माण्डल अशोक कुमार मीणा ने कहा कि छात्रों को स्वयं प्रयोग करने चाहिए और अपने सिद्धांत में जो कुछ उन्होंने सीखा, उस की सत्यता का पता लगाना चाहिए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र अगनानी, संतोष विश्नोई, शीला मीणा, विनोद कुमार शर्मा व पद्म पाराशर आदि उपस्थित थे तथा भैरूलाल नायक, राजेश कुमार शर्मा, धीरज जोशी, विक्रम सिंह चौधरी, दुर्गालाल जोशी, सरोज त्रिवेदी, रेखा शर्मा, राजीव पिल्लई, कल्पना जैन, सत्येन्द्र माली, कालू सिंह चौहान, इशाक मोहम्मद रंगरेज एवं सुखदेव बैरवा, अनुराधा शर्मा का सक्रिय सहयोग रहा।