14 वर्षीय बालक फुटबॉल टीम अजमेर रवाना

X
By - bhilwara halchal |26 Jun 2025 6:11 PM IST
भीलवाड़ा BHN- 27 जून से 30 जून तक अजमेर में होने जा रही 14 वर्षीय राज्य स्तरीय (बालक) फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए भीलवाड़ा टीम रवाना हुई जिला फुटबॉल संघ के सचिव कैलाश चंद्र खटीक ने बताया कि टीम की कप्तानी प्रिंस जाट को दी वही उप कप्तान पार्थ जीनगर को बनाया टिम में समर जैन हर्षित बिश्नोई पीयूष माली नैतिक डिडवानिया वेदान्त जैन देवांश कोठारी आशिफ खान अद्वित मानसिंहगा पृथ्वी यादव अभिसार व्यास पुनीत भाभी रिषभ शर्मा त्रिलोक भाभी सूर्यांश सिंह रोहित गांछा का चयन किया वही कोच मिथलेश मारू मैनेजर प्रहलाद सिंह रहे संघ के प्रवक्ता दीपक खींची ने बताया कि भीलवाड़ा का पहला मैच सुबह कोटा से होगा सभी ने टीम को शुभकामनाओ के साथ विजय होने की बधाई दी टीम रवानगी के समय लोकेश बुनकर जगदीश बुनकर शंकर लाल जीनगर चेतन शर्मा आदि मौजूद रहे
Next Story
