14 वर्ष छात्रा हॉकी में सुरास फाइनल में

X
By - vijay |17 Sept 2024 12:45 AM IST
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती सुरास गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की 14 वर्ष छात्रा हॉकी टीम ने सेमीफाइनल का मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश किया । टीम कोच हरगोविंद जीनगर ने बताया कि गंगापुर के सोमिला इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित 68 वीं जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक ( 14 वर्ष ) छात्र-छात्रा हॉकी खेल प्रतियोगिता में सोमवार को छात्रा वर्ग में खेले गए सेमीफाइनल के मुकाबले में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरास की टीम ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जयसिंह पुरा को 2-0 से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया, सेमीफाइनल के इस मुकाबले में सुरास की ओर से अक्षिता धाकड़ व प्रिया धाकड़ ने एक-एक गोल किया, प्रधानाचार्य अनुपम उपाध्याय ने टीम के सभी खिलाड़ियों को फाइनल में पहुंचने के लिए कहा |
Next Story
