140 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर व मोजे वितरित

140 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर व मोजे वितरित
X

भीलवाड़ा। सुवाणा ब्लॉक के ग्राम आरजिया स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में उपभोक्ता कल्याण समिति राजस्थान एवं मध्य जोन अग्रवाल महिला मंडल की ओर से 140 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर व मोजे वितरित किए गए।

कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट अशोक जैन ने कहा कि शिक्षा के प्रति जागृति से ही देश व समाज का उत्थान संभव है, वहीं प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र मारू ने मानव सेवा को मन की शांति का मार्ग बताया और बच्चों से जीवन में समर्थ बनने पर जरूरतमंदों की सहायता करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य, भामाशाह, समिति पदाधिकारी, महिला मंडल सदस्याएँ एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

संस्थान के आगामी ऐतिहासिक कार्यों तथा भीलवाड़ा की समस्याओं के समाधान हेतु गठित कोर कमेटी की सक्रियता पर भी चर्चा हुई।



Next Story