क्रांतिकारी जोरावर सिंह बारहठ की 141वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई

क्रांतिकारी जोरावर सिंह बारहठ की 141वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई
X

भीलवाड़ा। अमर शहीद कु. प्रतापसिंह बारकठ सेवा संस्था एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में महान क्रांतिकारी जोरावर सिंह बारहठ की 141 वीं जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई। सांगानेर रोड़ स्थित नारायणी माता सर्कल पर स्थापित क्रांतिकारी बारहठ बंधुओ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकारसिंह लखावत (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त) मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।

उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बारहठ बंधुओं द्वारा दिये गये बलिदान के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इनके बलिदान और कायशैली को आत्मसात करके की हम राष्ट्रभक्ति की ओर आगे बढ़ सकते है। उनके द्वारा अंग्रेजों और मुगलों को मुंह तोड़ जवाब देते हुए कभी भी अपनी मेवाड़धरा का सिर नहीं जुकने दिया। समारोह की अध्यक्षता नगर निगम के महापौर राकेश पाठक ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि तौर पर स्थानीय विधायक अशोक कोठारी, एलएनजे गु्रप के ओएसडी रजनीश वर्मा, स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली, कविराज नरपत सिंह देवल, राष्ट्रीय स्वयं सेवा संघ के डॉ. शंकर लाल माली, बारहठ परिवार के स्वतंत्रता सेनानी सुखदेव सिंह ओसिया, स्थानीय पार्षदा मधु शर्मा सहित कई अतिथि मंच पर मौजूद थे।

संस्थान के अध्यक्ष डॉ. कैलाश पारीक ,सचिव कैलाश जड़ा वत व दीनदयाल जोशी ने आंगतुकों का स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर कई वक्ताओं ने बारहठ बंधुओं के बारे में विस्तार से बताते हुए उनके द्वारा दिये गये योगदान को कभी नहीं भूलने वाला बताया। समारोह में कैलाश जडावत के नेतृत्व में शाहपुरा व जहाजपुर से सैकड़ों लोग व क्रन्तिकारी भी पहुचे।

Next Story