143 अफसरों साथ पुलिस ने 176 स्थानों पर दी दबिश, 177 अपराधी गिरफ्तार

143 अफसरों साथ पुलिस ने 176 स्थानों पर दी दबिश, 177 अपराधी गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन । शाहपुरा जिला पुलिस ने अपराधियों की धरपकड के लिए एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही कर 177 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

शाहपुरा जिला पुलिस अधीक्षक राजेशकुमार कांवट ने जिले में एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई के तहत जिले के वांछित अपराधियों, स्थाई वारण्टियों एवं असामाजिक तत्वों की धरपकड के लिये समस्त थानाधिकारियों को निर्देशित किया । इस अभियान के तहत जिले में 143 पुलिस अधिकारियों व जाब्ते की 44 टीमों ने कार्रवाई करते हुये अपराधों की रोकथाम के लिए वांछित अपराधियों, वारंटियों की धरपकड़, अवैध हथकढ़ शराब व अंग्रेजी और देशी शराब की बिक्री, परिवहन, हिस्ट्रीशीटर्स की चैकिंग और अवैध बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई की ।

इन टीमों ने 176 स्थानों पर दबिशें देकर वांछित अपराधी एवं अवैध गतिविधियों व असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 177 अपराधियों को गिरफ्तार किया। साथ ही अवैध शराब, जुआ, गौवंश, बजरी के 11 प्रकरण दर्ज किये गये।

किस थाने ने कितने पकड़े अपराधी

अभियान के दौरान पुलिस थाना शाहपुरा ने 26 फुलिया कला-16, रायला 11, बनेडा 18, जहाजपुर-30, पण्डेर 9, हनुमान नगर 3, शक्करगढ 15, कोटडी 16, पारोली 15, काछोला थाने ने 18 अपराधियों को गिरफ्तार किया।

Next Story