भीलवाड़ा में जलदाय विभाग की सख्ती:: 15 करोड़ बकाया वसूली अभियान तेज, 800 नोटिस, 50 से ज्यादा कनेक्शन काटे

15 करोड़ बकाया वसूली अभियान तेज, 800 नोटिस, 50 से ज्यादा कनेक्शन काटे
X


भीलवाड़ा। शहर में जलदाय विभाग ने बकाया वसूली को लेकर बड़ा अभियान चलाया है। करीब 26 हजार उपभोक्ताओं पर 15 करोड़ रुपये का बकाया होने के बाद विभाग ने 12 नवंबर से विशेष वसूली अभियान शुरू किया। नौ दिन में ही 200 से अधिक उपभोक्ताओं से 18 लाख रुपये की वसूली हो चुकी है।

गुरुवार को सहायक अभियंता विजयसिंह खटाणा के नेतृत्व में टीम ने 1.58 लाख रुपये की वसूली की और 800 से ज्यादा बकायादारों को नोटिस जारी किए। नोटिस के अनुसार, 7 दिनों में राशि जमा नहीं कराने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा।

सख्त कार्रवाई जारी

अब तक 50 से अधिक अवैध/बकाया कनेक्शन काटे जा चुके हैं।

पाइप लाइन पर सीधे बूस्टर लगाकर पानी खींचने वालों को चेतावनी दी गई है।

दोबारा ऐसा करने पर बूस्टर जब्त किए जाएंगे।

टीम घर-घर पहुंचकर कर रही वसूली

अधिशासी अभियंता किशन खोइवाल के अनुसार, टीम शास्त्रीनगर, हुसैन कॉलोनी, बापूनगर आई सेक्टर, बालाजी मार्केट और गांधी बाजार में पहुंचकर उपभोक्ताओं को नोटिस थमा रही है।

कई उपभोक्ताओं ने मौके पर ही राशि जमा की, जबकि कुछ ने एक-दो दिन में भुगतान करने का आश्वासन दिया।

अवैध कनेक्शन पर कड़ाई

अभियान के दौरान 13 कॉलोनियों में 50 से अधिक अवैध कनेक्शन काटे गए हैं।

टीम में जेईएन सुरेश सालवी, कन्हैयालाल शर्मा, महेश शर्मा, मानाराम चौधरी, भैरूलाल हरिजन, मोहनलाल रैगर और सुनीलकुमार भील शामिल रहे।

विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि वसूली अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी बकायादार को राहत नहीं दी जाएगी।

Tags

Next Story