15 दिवसीय बाल संस्कार शिविरों का शुभारंभ 20 से

15  दिवसीय बाल संस्कार शिविरों का  शुभारंभ 20 से

भीलवाड़ा- भारतीय सिंधु सभा द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बाल संस्कार शिविरों का आयोजन 20 मई से प्रारम्भ होगा।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए। प्रवक्ता किशोर लखवानी ने बताया कि भीलवाड़ा शहर में 4 शिविरों सिंधु नगर, बापू नगर, शास्त्री नगर,पंचवटी में लगाए जायेंगे।

सभा के जिला कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश गुलाबानी ने बताया कि शहर के अलावा बिगोद, मांडलगढ़, बिजोलिया, शाहपुरा एवं गुलाबपुरा में भी शिविर लगाए जायेंगे जो 15 /15 दिन के होंगे। इन शिविरों में 5 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चों को सिंधी भाषा एवं साहित्य संकृति की जानकारी के साथ साथ अन्य गतिविधियों जैसे पेंटिंग,मेहंदी ढोलक, गायन आदि चीजें भी सिखाई जाएगी।

जिला अध्यक्ष परमानंद गुरनानी ने बताया कि भारतीय सिंधु सभा द्वारा पूरे देश भर में गर्मी की छुट्टियों में बाल संस्कार शिविर लगाए जाते हैं ताकि बच्चों में बालपन से ही भाषा एवं साहित्य के साथ साथ अन्य गतिविधियों के प्रति रुझान रहे।

Next Story