151 किलो साबुदाने की खीर का किया वितरण

भीलवाड़ा | भीलवाड़ा के जिला प्रवक्ता गिरिराज लड्ढा ने बताया की नर्सेज परिवार के सभी सदस्यों ने हरनी ग्राम स्थित ओम्कारेश्वर महादेव मंदिर मे महादेव का रुद्राभिषेक किया जिसमे मन्त्रोंचारण और अभिषेक करवाने वाले पंडित सुमंत व्यास स्वयं भी बापूनगर चिकित्सालय के नर्सिंग ऑफिसर ही थे l यूनियन के जिलाध्यक्ष लक्की ब्यावट ने बताया की शिव रुद्राभिषेक के बाद 151 किलो दूध की साबुदाने की खीर का वितरण महादेव मंदिर और महात्मा गाँधी हॉस्पिटल के मरीजों को वितरण कर सबके उत्तम स्वास्थ्य होने की कामना की l इस अवसर, अनीता चौधरी, गीता प्रजापत, लीला माली, अनीता खोईवाल, राजेश सांखला, विनोद सोनी, दिलखुश वर्मा,पवन सिंगल,अमित व्यास, ललित जीनगर, निरंजन, करण सिंह सिसोदिया, दिनेश खटीक, अंकित काबरा,कुलदीप जीनगर, दीपक सर्वा,अरविन्द शर्मा,इम्मी डीडवानिया, पवन देपन, गोविन्द स्वामी, दीपक कुमावत, महेन्दर खटीक, सुनील कोटडी उपस्थित थे l