मेजा डेम में आया 16.40 फिट पानी

मेजा डेम में आया 16.40 फिट पानी
X

भीलवाड़ा। बीते दिनों भीलवाड़ा जिले में हुई बारिश के कारण अधिकांश जलस्त्रोतों में पानी की आवक हुई है। हालांकि जिले के कई जलस्त्रोत अभी भी खाली है। वहीं सालों तक भीलवाड़ा की प्यास बुझाने वाले मेजा बांध में भी इस बार पानी की अच्छी आवक हुई है और अभी तक मेजा बांध में पानी आना जारी है। इसके चलते शनिवार शाम तक मेजा डेम का गेज 16.40 फिट पहुंच गया है। बाढ नियंत्रण कक्ष सिंचाई विभाग के अनुसार बांध में अभी पानी की आवक जारी है, जिसके चलते आगामी दिनों में गेज और बढेगा।

Next Story