16.82 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति जारी
भीलवाड़ा। जनप्रतिनिधियों की मांग एवं कार्यो की आवश्यकताओं के मध्यनजर न्यास अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा 16.82 करोड़ के विभिन्न कार्यो की स्वीकृति जारी की गई। न्यास सचिव ललित गोयल ने बताया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उनके क्षेत्र में विकास कार्यो की मांग को देखते हुए इन कार्यो की स्वीकृति जारी की गई। इन कार्यो को शीघ्र निविदा जारी कर करवा दिया जायेगा। जो निम्न प्रकार हैं।
1 तिलक नगर सेक्टर 10 व उसके आसपास के क्षेत्र में सी.सी. सडक व नाली निर्माण का कार्य
2 विवेकानन्द नगर एवं आसपास के क्षेत्र में सी.सी. रोड का कार्य
3 रेलवे लाईन के पश्चिमी साइड में न्यास योजना एवं गैर योजना क्षेत्र में गार्डन, सर्किलों एवं मुख्य रोड पर डिवाईडर एवं विभिन्न स्थानो पर पोल लगाने का कार्य (ए.आर.सी.)
4 विवेकानन्द नगर में सामुदायिक भवन की मरम्मत का कार्य
5 बापूनगर सामुदायिक भवन की मरम्मत का कार्य
6 चन्द्रशेखर आजाद नगर सामुदायिक भवन की मरम्मत का कार्य
7 विवेकानन्द नगर में नालियो के निर्माण का कार्य
8 रेलवे लाईन के पश्चिमी साईड में न्यास के योजना एंव गैर योजना क्षेत्र में रोड लाईट रिपेयर एवं रखरखाव का कार्य
9 Const. of Drain, Nalla & other dev. work in Azad Nagar Sector O & D
10 Const. of Drain, Nalla & other dev. work in Azad Nagar Sector H & I
11 Const. of Drain, Nalla & other dev. work in Bapu Nagar
12 आर.सी.व्यास कॉलोनी के सेक्टर 02, 03, 08 एवं 10 में नाली एवं क्रॉसिंग का निर्माण कार्य
13 राजपूत कॉलोनी में सी.सी. सडक का निर्माण कार्य
14 पटेल नगर सेक्टर 02 एक्स, टी ब्लॉक में पार्क का विकास कार्य (02 वर्ष तक रखरखाव सहित)
15 सेन्ट्रल अकादमी स्कूल के पास सी.सी. रोड का निर्माण कार्य
16 Const. of CC Road & other dev. work in Azad Nagar Sector G
17 ग्राम कुवाडा में एस.टी.पी. प्लान के पास मुखर्जी कॉलोनी मे नाली का निर्माण कार्य
18 Widening of Raod outside poilice line at 100 feet road from MTM to Pandu ka Nalla
19 Const. of Nala at 200' Ring Road From Balaji Choraha Towards Amrakunj Residency Right Side
20 ईरास सर्किल के पास गोविन्द नगर सागवान वाली गली में सी.सी. सड़क का निर्माण कार्य
21 जिला कोर्ट परिसर में पार्किग का निर्माण कार्य (पार्ट ए)
22 Dev. of Various Park in Azad Nagar Sector O & P Sector including 02 Years Maintanance
23 80 फीट शारदा रोड पर पारसमणी कॉलोनी से शारदा कॉलोनी तक एवं श्रीनाथ कॉलोनी में नाला निर्माण का कार्य
24 आर.सी.व्यास कॉलोनी के सेक्टर 01, 02, 03, 05, 06 एवं 12 में सी.सी. सड़क का निर्माण कार्य
25 विजय सिंह पथिक नगर में इंटरलोकिंग ब्लॉक लगाने का कार्य
26 Repairing work of Various Road Dividers in Zone-4
27 SITC of passener Elevator in UIT office Bhilwara
28 Const. of Drain, Nalla & other dev. work in Bapu Nagar Sector H,I & G
29 Repairing work of Various Road Dividers in Zone-1 Sub Division -II
30 सुखाडिया स्टेडियम में शूटिंग रेंज में विद्युतीकरण का कार्य
31 पटेल नगर सेक्टर 09 में विभिन्न सड़को का निर्माण कार्य
32 सुखाडिया स्टेडियम में शूटिंग रेंज में शेष रहे कार्य को पूर्ण करने का कार्य
33 न्यास के पश्चिमी क्षेत्र में विभिन्न स्थानो पर सी.सी.सड़को का निर्माण कार्य
34 पटेल नगर विस्तार हॉउसिंग बोर्ड सेक्टर 1,2 एवं 3 में बी.टी. रोड़ का निर्माण कार्य
35 पटेल नगर के सेक्टर 5,6,8 एवं 10 में बी.टी. रोड़ का निर्माण कार्य
36 पटेल नगर सेक्टर 2,3,4 एवं 7 मेंं बी.टी. रोड़ का निर्माण कार्य
37 सुवाणा पंचायत समिति से सुवाणा गेट तक (कोटा रोड़) का सुदडीकरण एवं डामरीकरण का कार्य
38 Repairing work of Various Road dividers in Zone No.
39 न्यास के पूर्वी क्षेत्र में विभिन्न स्थानो पर सी.सी.सड़को का निर्माण कार्य होंगे