इंटरनेशनल रंग मल्हार का 16वां संस्करण

भीलवाड़ा। कलाकार के लिए रचनात्मक अभिव्यक्ति एक अनूठा मंच बन चुका है रंग मल्हार। राजस्थान में साल में एक ऐसा दिन दिन भी होता है जब यहां के चित्रकार कैनवास या पेपर पर चित्र नहीं बनाते हैं जो की यूनिक होने के साथ-साथ सोशल मैसेज देने में भी कारगर साबित होता है। प्रदेश भर में सीनियर एवं युवा कलाकार साल भर में एक दिन के लिए रंग मल्हार उत्साह मनाते है, इसके जरिए कलाकार एक अलग माध्यम पर चित्र बनाकर इंद्रदेव से प्रदेश में सुखद बारिश एवं शांति की कामना करते हैं। इस बार कलाकार मिट्टी के तवे पर चित्र बनाएंगे।
दीपिका आर्ट अकैडमी भीलवाड़ा, द्वारा वरिष्ठ चित्रकार डाॅक्टर विद्यासागर उपाध्याय की परिकल्पना पर आधारित वार्षिक आयोजन रंग मल्हार 2025 13 जुलाई को होगा।
इस आयोजन में हर वर्ष पर्यावरण के अनुकूल आॅब्जेक्ट कैनवास की जगह वस्तु पर चित्रांकन किया जाता है। पूर्व में छाता, पेपर बैग, साइकिल, कार, लालटेन, हाथ का पंखा, टी-शर्ट, झंडा, एप्रिन आदि का चित्रांकन किया था। इस आयोजन में देश-विदेश के कलाकारों भाग लेंगे। इसके अलावा कोरिया, हंगरी, जर्मनी, सिंगापुर, मलेशिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, इंग्लैंड सहित 16 देश के कलाकार भाग लेकर तवे पर चित्रांकन करेंगे। जो भी युवा एवं बाल कलाकार इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं तो अपना रजिस्ट्रेशन दीपिका आर्ट अकैडमी जाट भवन के सामने भीलवाड़ा पर दीपिका पाराशर 978 329 4232 पर भी करवा सकते हैं।
