2 बाल विवाह रुकवायें

X
By - bhilwara halchal |16 April 2025 5:52 PM IST
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) . भीलवाडा जिले को जल्द से जल्द बाल विवाह मुक्त बनाया जाये, आखातीज पर अबूझ सावो के तहत नवाचार संस्थान द्वारा भीलवाडा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र के जेतपुरा व जसवंतपूरा गांव से बाल विवाह रुकवाया गया.
बाल विवाह की सुचना नवाचार संस्थान टीम द्वारा संबंधित थानाधिकारी को दी गई, थानाधिकारी कोटडी महावीर प्रसाद के निर्देश पर संस्थान से जिला समन्वयक जितेंद्र सिंह तोमर, भगवत सिंह चारण व दिवान रणजीत सिंह के नेतृत्व में संबंधित थाने की टीम मोके पे जाकर नाबालिग बालक व बालिका के कागजात चैक किये, जिसमें बालक व बालिका की उम्र कम पाई गई, जिस पर बाल विवाह रुकवाया गया और परिजनों को बाल विवाह न करने हेतु पाबंद किया जब तक बच्चे बालिग नही हो जाते है, तब तक उनकी शादी नही करेगे यह सपथ पत्र लेकर बाल विवाह न करने की समझाइश की ।
Next Story
