2 साल से कागजों में चल रही दीनदयाल योजना की 24 घंटे बिजली , लाखो की लागत के बावजूद भी नही मिला आमजन को फायदा
शक्करगढ़ दो साल पहले बिजली विभाग की दिनदयाल योजना के तहत पंचायत मुख्यालय बाकरा में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति आमजन को मिले इसके लिए खेरूना जीएसएस से लाइन खींच दी गांव में तीन ट्रांसफार्मर भी लगा दिए लेकिन आज दिन तक दो साल बीत जाने के बाद भी आमजन को इसका फायदा नही मिला इस योजना के तहत पंचायत मुख्यालय में 24 घंटे 3 फेज और सिंगल फेज लाइट गांव में मिलनी थी लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण आमजन इस योजना के लाभ से दूर हे वर्तमान में आए दिन ग्रामीण क्षेत्र में फाल्ट बता अघोषित विद्युत कटौती की जा रही ग्रामीणों ने विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया की कागजी कार्यवाही में गांव में विधुत चालू बता रखी हे मगर हकीकत में कुछ और ही हे कृषि और घरेलू लाइन एक ही होने से आए दिन बिजली की समस्या रहती हे सरकार की मंशा के अनुरूप इस योजना से ग्राम वासी वंचित हे ट्रांसफार्मर और लाइन विलायती बबूलो का आशियाना बन कर रह गए लेकिन विभाग की अनदेखी से लाखो रूपये के राजस्व का नुकसान हो रहा हे
इनका कहना हे 👇🏾
योजना के तहत सरकार ने लाखो रुपए की लागत से लाइन और ट्रांसफार्मर लगा दिए लेकिन आमजन को फायदा नही मिलने से योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई विभाग के अधिकारी इस और ध्यान दे जिससे आमजन और ग्रामीणों को फायदा मिल सके