2 साल से फरार 5 हजार रुपये का ईनामी वांछित आरोपित गिरफ्तार

X
By - bhilwara halchal |24 Oct 2025 9:57 PM IST
भीलवाड़ा। बिगोद थाना पुलिस ने 2 वर्ष से फरार चल रहे ₹5,000 के ईनामी वांछित आरोपित को गिरफ्तार किया है।
बिगोद थाने के प्रकरण संख्या 245/2023धारा 365, 323 भा.दं.सं. में आरोपी कोदूकोटा निवासी निलेश सालवी 24 पुत्र भैरूलाल वांछित था।
आरोपी के विरुद्ध धारा 173(8) सीआरपीसी में जांच लंबित थी तथा वह पिछले 02 वर्ष से फरार था।
कांस्टेबल दिनेश मीणा को प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी निलेश को डिटेन कर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
Next Story
