सावधान शहर में कुत्तों का आतंक,: 2 बच्चों, मीडिया कर्मी सहित आधा दर्जन लोगों को कुत्ते ने बनाया अपना शिकार ,लोगों में नगर निगम के प्रति रोष

X
By - राजकुमार माली |8 Aug 2025 11:23 AM IST
भीलवाड़ा (हलचल)। एक बार फिर प्रताप नगर क्षेत्र में कुत्तों का आतंक दिखने को मिला हैं , कुत्ते ने मीडिया कर्मियों सहित आधा दर्जन लोगों को अपना शिकार बनाया है।
जानकारी के अनुसार पांचाल चौराहे के निकट जलदाय विभाग कार्यालय के पास शुक्रवार सुबह एक कुत्ते ने जमकर आतंक मचाया और पास ही मौजूद एक समाचार पत्र से जुड़े एक कर्मी,2 बच्चों के साथ ही एक के बाद एक छ जनों को अपना शिकार बना डाला । इसे लेकर नगर निगम के प्रति लोगों में नाराज की नजर आई है लोगों का कहना है कि निगम दिखावे के तौर पर और आवारा कुत्तों के खिलाफ कार्रवाई करती है। कुछ दिन पहले भी यहां तीन दर्जन से ज्यादा लोगों को कुत्तों ने शिकार बनाया था लेकिन एक दिन अभियान चलाने के बाद हाल पहले जैसे हो गए ।
Tags
Next Story
