2 महीने से अंधेरे में किसान: बिजली विभाग की लापरवाही से 70 बीघा फसल पर संकट

X



भीलवाड़ा। 200 फीट पांसल रिंग रोड के पास स्थित 7–8 ट्रांसफार्मरों में से दो महीने पहले तेल चोरी हो गया था। किसानों—कैलाश बलाई, भैरूलाल गाड़री, तेजपाल बलाई, रतन गुर्जर, देवीलाल, जुमा माली, गुलाब गाड़री, किशन गाड़री और लादू माली—ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई और विभागीय औपचारिकताएँ भी पूरी कर दीं। इसके बावजूद दो महीने बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग ने ट्रांसफॉर्मरों की मरम्मत या बदलने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है।

लगभग 60–70 बीघा जमीन और 8–10 कुओं की सिंचाई पूरी तरह ठप पड़ी है। बिजली नहीं होने से किसानों द्वारा बोई गई सब्जियाँ सूखने लगी हैं और गेहूं की बुवाई समय पर नहीं हो पा रही है। इतना ही नहीं, क्षेत्र में पशुओं के पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण पशुपालकों को मवेशियों को दूर-दूर ले जाकर पानी पिलाना पड़ रहा है।

किसानों का कहना है कि वे जेईएन और एईएन को रोजाना फोन कर रहे हैं, लेकिन न तो कोई सुनवाई हो रही है और न ही समाधान दिखाई दे रहा है। किसानों का आरोप है कि विभाग की यह लापरवाही कृषि क्षेत्र को भारी नुकसान पहुँचा रही है।

किसानों का सवाल है कि जब इस कृषि प्रधान देश में किसानों की मूलभूत समस्याएँ ही अनसुलझी रहें, तो विकास की बात कैसे की जा सकती है?

---

अगर आप चाहें तो मैं इस खबर की तीखी हेडलाइन, संक्षिप्त संस्करण, या सोशल मीडिया पोस्ट स्टाइल में भी बना दूँ।

Next Story