हरनी महादेव मंदिर के बाहर से 2 नाबालिग बालिकाओं को भिक्षावृत्ति से मुक्त कराया गया

भीलवाड़ा |बाल अधिकारिता विभाग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक धर्मराज प्रतिहार के निर्देशानुसार चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 ने हरनी महादेव मंदिर के बाहर से भिक्षावृत्ति की सूचना प्राप्त होने पर मानव तस्तरी विरोधी इकाई एवं सिटी कोतवाली पुलिस से संपर्क कर 2 नाबालिग बालिकाओं को भिक्षावृत से मुक्त करवाया एवं बालिकाओं को बाल कल्याण समिति सदस्य विनोद राव के समक्ष प्रस्तुत किया बाल कल्याण समिति अध्यक्ष चंद्रकला ओझा एवं सदस्य विनोद राव के आदेशानुसार बालिकाओं को आश्रय हेतु सखी सेंटर पर रखवाया गया एवं बालिकाओं के परिवार से संपर्क कर परिवार को बाल कल्याण समिति द्वारा बालिकाओं से भिक्षावृत्ति नहीं करवाने के लिए पाबंद किया गया, इस रेस्क्यू ऑपरेशन में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के परियोजना समन्वयक हेमंत सिंह सिसोदिया, काउंसलर निर्मला पुरोहित, सुपरवाइजर राधेश्याम गुर्जर एवं केस वर्कर सुमन साहू, शिवराज खटीक एवं सिटी कोतवाली पुलिस से हेड कास्टेबल पिंकी आचार्य मौजूद रहे।
