माणिक्य नगर पार्क में 201 कन्याओं को पूजन कर कराया भोजन

X
By - vijay |2 Oct 2025 1:55 PM IST
भीलवाड़ा । माणिक्य नगर पार्क स्थित मंशापूर्ण महादेव एवं बालाजी मंदिर परिसर में मंदिर समिति ने 201 कन्याओं का पूजन और भोजन करवाया गया, जो समाज में नारी शक्ति के सम्मान और महत्व को दर्शाता है। आयोजन को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्यों ने तन, मन, और धन से एकजुट होकर अभूतपूर्व सहयोग दिया। सुबह से ही पार्क में उत्सव का माहौल छा गया। सदस्यों ने स्वयं एक-एक कन्या का सम्मानपूर्वक पूजन किया, उनके चरण धोए और उन्हें तिलक लगाकर चुनरी ओढ़ाई। पूजन के उपरांत कन्याओं को प्रेमपूर्वक भोजन कराया गया और उन्हें उपहार भेंट किए गए।
Tags
Next Story
