205 दूध दाताओं को मिला 7 लाख का बोनस

बेरां (भैरूलाल गुर्जर)। रूपाहेली खुर्द में महिला दूध उत्पादन सहकारी समिति की ओर से गुरुवार को दर अंतर राशि वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष कोयली देवी ने की। इस दौरान ग्राम के दूध दाताओं का सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि कोयली देवी ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को सरकार द्वारा चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है, जिनका लाभ अधिक से अधिक किसानों को उठाना चाहिए। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से डेयरी से जुड़ने का आह्वान भी किया।
कार्यक्रम में डेयरी सचिव कृष्ण सांमरिया ने बताया कि कुल 205 दूध दाताओं को दर अंतर राशि के रूप में 7 लाख रुपए बोनस वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष बरजी देवी माली, राजमल चौधरी, सुपरवाइजर सहित कई ग्रामीण एवं किसान मौजूद रहे।
