21को गायत्री परिवार द्वारा गुरू पूर्णिमा पर्व पर गायत्री महायज्ञ व निःशुल्क दीक्षा संस्कार

भीलवाडा । अखिल विश्व गायत्री परिवार हरिद्वार की शाखा गायत्री शक्तिपीठ रोडवेज बसस्टैंड के पास भीलवाडा पर गुरू पूर्णिमा पर्व पर 21 जुलाई रविवार को मनाया जाएगा।

व्यवस्थापक द्वारिका प्रसाद कुंतल ने बताया कि गुरूपूर्णिमा अपने गुरु के प्रति श्रद्धा व समर्पण का पर्व है और गायत्री परिवार के हर चेतना केंद्र पर यह पर्व मनाया जाएगा। गुरूपूर्णिमा के अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ भीलवाडा पर तीन दिन पूर्व 18 से 20 जुलाई तक प्रातः 6 बजे से सांय 6 बजे तक प्रतिदिन साधक गायत्री मंत्र का अखण्ड जप करेंगे। 21 जुलाई 2024 को प्रातः 8:15 बजे से गायत्री शक्तिपीठ पर 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ आरंभ होगा। इसी क्रम में सभी संस्कार विधि विधान के साथ निःशुल्क सम्पन्न होगें।जिसमे जन्मदिवस, विवाह दिवस, नामकरण,विद्यारम्भ,अन्नप्राशन, दीक्षा संस्कार, यज्ञोपवीत इत्यादि संस्कार निशुल्क होंगे।

सहव्यवस्थापक राजेश ओझा ने बताया कि मनुष्य का जन्म तब ही सफल है यदि वह जीवन लक्ष्य को प्राप्त कर ले और यह तब ही संभव है जब समर्थ मार्गदर्शक गुरु का साथ हो अतः आने वाले गुरु पूर्णिमा पर्व पर सामूहिक गायत्री महामन्त्र दीक्षा का आयोजन किया जा रहा है अतः कोई भी अपना नाम और नम्बर लिखवा कर निःशुल्क गुरु दीक्षा ले सकते है। गायत्री महायज्ञ के पश्चात भोजन प्रसाद रहेगा।


Next Story