21 पौधे लगाए

21 पौधे लगाए
X

भीलवाड़ा | आज श्रृंगऋषि जन्मोत्सव कि पूर्व संध्या पर भारतीय सिखवाल युवा संस्थान आजादनगर में पीपल के पौधारोपण से शुरुआत हुई! सिखवाल सेवा संस्थान के सानिध्य में पौधरोपण गणमान्य अथिति सभापति राकेश पाठक द्वारा सिखवाल युवा संस्थान आजादनगर पर पीपल का पौधा सहित विभिन्न प्रकार के21पौधे संस्थान में लगाए गए ! जिसमे समाज के सभी अध्यक्ष एवं गणमान्य उपस्थित थे |


Next Story