21 अगस्त भीलवाड़ा बंद हेतु की अपील

21 अगस्त भीलवाड़ा बंद हेतु की अपील
X

भीलवाड़ा -संविधान बचाओ संघर्ष समिति, डॉक्टर अंबेडकर विचार मंच, फुले अंबेडकर जागृति मंच, अंबेडकर युवा मंच एवम तमाम एससी/एसटी संगठन भीलवाड़ा द्वारा संयुक्त तत्वाधान में 21 अगस्त 2024 को भारत बंद के तहत भीलवाड़ा बंद में समर्थन देने की आमजनता से अपील की।

जिला संयोजक मोतीलाल सिंघानिया ने बताया कि 21 अगस्त को समस्त एससी/एसटी संगठनों द्वारा पूरे भारत बंद का आव्हान किया गया है, क्योंकि 1 अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी/एसटी आरक्षण में क्रिमिलियर का मामला लाकर, एससी/एसटी के लोगों के बीच में वर्गीकरण एवं उनका अधिकार खत्म करने का जो कृत्य किया है इसके खिलाफ भारत बंद का तमाम एससी/एसटी संगठनों ने आव्हान किया है।

जिलाध्यक्ष पंकज डीडवानिया ने बताया कि इसके तहत 21 अगस्त 2024 को भीलवाड़ा बंद का संविधान बचाओ संघर्ष समिति, अंबेडकर विचार मंच व तमाम अंबेडकर एससी/एसटी संगठनों ने आव्हान किया है, जिसके तहत 21 अगस्त सुबह 9.00 से दोपहर 2.00 बजे तक सम्पूर्ण भीलवाड़ा आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बंद रहेगा।

आज भीलवाड़ा शहर के तमाम बाजार एवं व्यापारीगण, फू्रट विक्रेता, ऑटो, रिक्शा चालक तमाम से पूरे शहर मंे प्रत्येक दुकानदार से अपील करते हुये पत्रक वितरित किया गया, जिसमें मोतीलाल सिंघानिया, पंकज डीडवानिया, रणजीत खोईवाल, आजाद रामेश्वर, चन्द्रप्रकाश लोहार, लोकेश बसीटा, रामस्वरूप बैरवा, दीपेन्द्र सिंह, एडवोकेट मुकेश चन्देल सहित कई अम्बेडकर संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

भीलवाड़ा बंद में सभी प्रतिष्ठान/दुकाने/बस/ऑटो रिक्शा आदि बंद रखकर, शांतिपूर्ण बंद में जाहीर समर्थन/सहमति एवम् सहयोग प्रदान करने की अपील की।

Next Story