215 यूनिट रक्तदान के साथ राष्ट्रीय नाई महासभा ने मनाया 21वां स्थापना दिवस सम्मेलन

215 यूनिट रक्तदान के साथ राष्ट्रीय नाई महासभा ने मनाया 21वां स्थापना दिवस सम्मेलन
X

भीलवाड़ा । राष्ट्रीय नाई महासभा के 21वें स्थापना दिवस पर विजयवर्गीय भवन में मंगलवार को बहुत ही उत्साह और जोश,उमंग के साथ मनाया गया इस अवसर पर 24 युवाओं ने प्रथम बार और 40 माता,बहनों ने रक्तदान करके 215 यूनिट रक्तदान किया गया कार्यक्रम संयोजक राष्ट्रीय नाईमहासभा के भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष महेश सांवरिया ने बताया कि रक्तदान आयोजन की शुरुआत निंबार्क आश्रम महंत मोहन शरण जी शास्त्री जी के सानिध्य में सेन जी महाराज नारायणी माता के समक्ष दीप प्रज्वलन करके जयघोष के साथ भव्य रूप से की गई इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाडा,गोपाल तेली जिला मंत्री, पूर्व भाजपा शहर अध्यक्ष सुशील नुवाल,पार्षद राजेन्द्र जैन,पार्षदा मधु शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भाग लेकर रक्तवीरों का हौसला अफजाई किया राष्ट्रीय नाई महासचिव कैलाश सेन बड़लियास की अध्यक्षता में आयोजित किए।

इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में रोहिताश सेन,प्रधान महासचिव राजेंद्र सरोज, ने कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष अरुण सेन का भीलवाड़ा में प्रथम बार आने पर बैंड बाजे के साथ पुष्पवर्षा करते हुए अतिथि सत्कार करते हुए सोभा यात्रा के बाद मंच पर आसीन होकर सेनजी महाराज नारायणी माता तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए मंच संचालन कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक सम्मान, खेलकूद आयोजन,प्रतिभा सम्मान अतिथियों द्वारा करवाया गया ।

Next Story