24 अगस्त को विश्व हिंदू परिषद निकालेगा 7 स्थानों से वाहन रैली

भीलवाड़ा bविश्व हिंदू परिषद के सृष्टि पूर्ति वर्ष को लेकर पूरे देश भर में अलग-अलग कार्यक्रम किये जा रहे हैं जिसके निमित्त भीलवाड़ा महानगर में 24 अगस्त शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार एकदिवसीय भीलवाड़ा में प्रवास पर रहेगे। महानगर मंत्री ओमप्रकाश लढ़ा विभाग संयोजक विजय ओझा ने बताया कि महानगर के साथो प्रखड में बैठकों का दौर चल रहा जिसके निमित्त कार्यकर्ता अलग-अलग प्रखंड से वाहन रैली के रूप में नगर परिषद टाउन हॉल में 5 बजे तक आएंगे यहां एक बड़ी सभा का आयोजन होगा। वाहन रैली में कार्यकर्ता भगवा ध्वज लेकर उदगोष लगाते हुए आएंगे वाहन रैली के प्रभारी भी बनाये गए है। कार्यक्रम में अध्यक्षता खटीक समाज के महासचिव संजय खोईवाल व मुख्य अतिथि गुर्जर महासभा के प्रदेश महामंत्री मोहनलाल सराधना व हरिसेवा धाम के महंत महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन व निम्बार्क आश्रम के महंत मोहन शरण रहेंगे। कार्यक्रम को लेकर जोरो से तैयारियां चल रही है।

Next Story