25 साल से रह रहे गाडोलिया परिवार को पंचायत ने पट्टा न देकर दूसरे के नाम किया जारी

25 साल से रह रहे गाडोलिया परिवार को पंचायत ने पट्टा न देकर दूसरे के नाम किया जारी
X

भीलवाड़ा । सवाईपुर ग्राम पंचायत ने 25 साल से रह रहे गाडिय़ा लौहार परिवार को भूखण्ड का पट्टा न देकर इसी जमीन पर किसी गाडरी जाति के व्यक्ति को पट्टा जारी कर दिया जबकि वर्तमान में भी गाडिय़ा लुहार परिवार वहां काबिज है। यह आरोप राजस्थान गाडिय़ा लुहार विकास संस्थान ने जिला कलेक्टर को लिखे पत्र में लगाया है। जिसमें कहा गया है कि कोटड़ी तहसील के सवाईपुर ग्राम में जगन्नाथ गाडोलिया का परिवार 25 सालों से रह रहा है और उसने घुमन्तु अद्र्ध घुमन्तु योजना के तहत पट्टे का आवेदन किया लेकिन पंचायत ने आश्वासन दिया पर पट्टा जारी नहीं किया। इस बीच दुबारा इस योजना के तहत पट्टा मांगा गया तो पंचायत की ओर से जवाब मिला कि जिस जमीन पर आप रह रहे है उस जमीन का पट्टा नारायण लाल गाडरी के नाम पर सन् 2019 में ही जारी कर दिया गया अब पट्टा नहीं दिया जा सकता। प्रार्थी ने पंचायत पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर को लिखे पत्र में पट्टा जारी करने की मांग की है और कहा है कि वह 25 सालों से वहां रह रहा है फिर उसके साथ यह धोखा क्यों किया गया। यही नहीं नारायण लाल गाडरी द्वारा डराया धमकाये जाने का आरोप भी लगाया गया और अब जबरन जमीन खाली कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Next Story